व्हाट्सऐप चैट में बनाये खुद की जीफ विडियो बड़े ही आसानी से
![]() |
How To Make Whatsapp Gif Video |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में , आप को बताऊंगा की आप किस तरह से अपने whatsapp चैट में बड़े ही आसानी से अपनी ही विडियो की जीफ कैसे बनते हे। वो भी बहुत ही आरम से। बस कुछ आसान से स्टेप आप को फ़ॉलो करने होंगे जो में आप को अपनी इस पोस्ट के दुवारा बताऊंगा। तो चलिए बिना देरी करे आप को में वो टिप्स बताता हु।
रोज सोशल मीडिया पर आपको ऐसी मज़ेदार और फनी जीफ फाईल्स देखने को मिलती होंगी जिन्हे आप फेसबुक या व्हाट्सऐप के जरिये अपने दोस्तों को फारवर्ड करते होंगे। whatsapp पर चैटिंग के दौरान अगर आप कोई जीफ फाईल अपने दोस्तों या अपने किसी फेमली मेम्बर को भेजना चाहते हैं तो उन्हें सर्च करना पड़ता है आप को google सर्च इंजन में जिस में बहुत ही समय बर्बाद होता हे। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि whatsapp पर आप अपनी खुद की जीफ वीडियो बना सकते हैं।जी हां आप ने सही सुना हे ,बेशक यह शानदार फीचर अब तक आप की निगाहों से छिपा रह गया हो लेकिन whatsapp की ओर से यूजर्स के लिए स्वयं जीफ बनाने और अपने दोस्तों व ग्रुप्स में भेजने का आॅप्शन दिया गया है। आईये में आप लोगो को बताता हु कि किस तरह whatsapp पर खुद से जीफ रिकॉर्ड कर अपने दोस्तों को साथ शेयर किया जा सकता है। बस मेरे दुवारा बताएं स्टेप्स फॉलो करते रहिए और लीजिए मजे अपने दोस्तों के साथ और अपने फेमली मेम्बर के साथ या फिर अपने whatsapp gurop के साथ।
How To Make Whatsapp Gif Video
- सबसे पहले आप अपने whatsapp को open करे और जिस को आप ने विडियो सेंड करनी हे। उस के चैट में जाए। और अपने फोन से मनचाही मस्ती भरी वीडियो रिकॉर्ड करें जिसे जीफ के रूप में अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं।
- व्हाट्सऐप पर वो ग्रुप या चैट बॉक्स खोलिए जिसे आप जीफ भेजने चाहते हे। जैसे की आप चित्र में देख रहे हे। चित्र नंबर (1)
![]() |
how to make whats app gif video |
अब आप व्हाट्सऐप के अटैच आॅइकन पर जाकर गैलेरी सलेक्ट करें। गैलेरी में open आॅप्शन्स में से रिकॉर्ड की गई वीडियो को सलेक्ट कर लें, या फिर जो विडियो आप की गैलेरी में पहले से हे आप उस की भी जीफ विडियो बना सकते हे . जैसे की चित्र नंबर (2) में दिखाया गया हे .
चित्र नंबर (2)
![]() |
how to make whats app gif video |
जैसे ही आप कोई विडियो सलेक्ट करेंगे आप के सामने वीडियो सेंड करने के आॅप्शन्स आ जायेगा जिनमें नया स्टीकर लगाना, कुछ टेक्स्ट लिखना तथा वीडियो ट्रीम अर्थात् छोटा करने के आॅप्शन्स होंगे। इसी स्क्रीन पर वीडियो और जीफ का भी आॅप्शन मिलेगा।यदि आपके व्हाट्सऐप इंटरफेस में अब तक वीडियो और जीफ वाला आॅप्शन नहीं नज़र आया है तो वीडियो को ट्रीम कर बिल्कुल छोटा कर दें। जैसे ही वीडियो का साईज 00:06 सेकेंड हो जाएगा, अपने आप ही जीफ का आॅप्शन सामनें आ जाएगा।बस अब अपनी पसंद के अनुसार वीडियो का वो हिस्सा सलेक्ट रखें जिसे आप जीफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं और कैप्शन में कोई कूल या रोमांटिक मैसेज लिखकर अपने दोस्तों को भेजें। या फिर अपने किसी खास फेमली मेंबर को जिस को भी सेंड करना हे आप कर सकते हे . मेने आप का काम आसान करने के लिए कुछ चित्रों के दुवारा आप को सझाया हे . आप वो सब चित्र नीचे देख कर समझ सकते हे .चित्र (3) (4) (5)
चित्र नंबर (3) चित्र नंबर (4)


चित्र नंबर (5)
![]() |
How To Make Whatsapp Gif Video |
तो देखा आप ने बस इस छोटी सी ट्रिक्स से आप किसी भी विडियो की जीफ बना के अपने मित्र को सेंड कर सकते हे . बहुत ही आसानी से . तो व्हाट्सऐप का यह कूल फीचर कितना आसान और मजेदार है आप ने देख ही लिया हे .हां अब ये हो सकता है की आपके जीफ भेजने के बाद आपके दोस्त लोग यह पूछने लगे कि यह कैसे किया. तो आप थोड़े बहुत भाव खा कर उन्हें सता भी सकते हैं. और फिर बाद में उस को बता भी सकते हे की ये किस तरह से होवा हे .
उम्मीद करता हु आज की जानकारी आप लोगो के काम आयेगी . अगर काम आये तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे धयन्वाद आप का आप ने अपना कीमती समय दिया इस पोस्ट को पड़ने के लिए .
और जानकारी के लिए आप मेरे youtube chenal से जुड़ सकते हे यहाँ क्लिक कर के
आप सब के ANDORID मोबाइल के लिए कुछ विडियो बनायीं हे youtube chenal में
Biggest Facebook Update Picture Guardयहाँ क्लिक कर के देखे आप
अपने काम के softwear को दुसरो की नजर से कैसे छुपाये यहाँ क्लिक कर के देखे आप
बस एक क्लिक करे और कर दे किसी को भी गंजा,एक मजेदार ऐपयहाँ क्लिक कर के देखे आप
तो मिलते हे आप से अपनी अगली पोस्ट में कुछ नई जानकारी के साथ तब तक ...
जय गंगा माता की .....
जय हिन्द ......
वंदेमातरम.......
POST BY ... HINDI CELL GURU....
Post A Comment:
0 comments so far,add yours