Best Mobile Battery App Ki Jaankaari In Hindi
Welcome To My Latest Best Mobile Battery App Ki Jaankaari In Hindi Article नमस्कार दोस्तो आज के अपने इस Article में आप लोगो को एक ऐसा app देने वाला हु जिस के दुवारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल की बैटरी की सारी जानकारी ले सकते है जैसे की वो आप को खुद बतायेगा की आप के फोन में कितनी बैटरी बची है कब आप को इस को चर्ज करना है और ये अपने आप इस आटोमेटिक चर्ज करते होवे बंद भी अपने आप हो जायेगी तो चलिए शुरु करते है अपना आज का Article जिस का टयटल है Best Mobile Battery App Ki Jaankaari In Hindi
![]() |
Best Battery App |
Best Mobile Battery App Ki Jaankaari
आप लोगो को PLAY STORE से कई सारे BATTERY सेवा के APP मिल जायेंगे मगर आज में जो आप को जो APP दे रहा हु वो मेने खुद भी यूज़ किया है मुझे ये APP बहुत ही पसंद आया है अक्सर ऐसा होता है कि आप अपना फोन चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं और ख़ासकर रात में और आप का फोन फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है। ऐसे में आप के घर की बिजली की खपत तो होती ही है और यह फोन के लिए भी कभी-कभी अच्छा साबित नहीं होती है। फोन का फटने का भी डर लगा रहता है ऐसे में आप लोग किया करे फोन भी चर्ज करना है क्यों की सुबह ऑफिस भी जाना है और भी बहुत काम होते है फोन से आजकल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है तो में आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहा हु जो आपके फोन के फुल चार्ज होने पर यह आपको बता देगा की आपका फोन चार्ज हो गया है। दरअसल यह ऐप ऐसे काम करता है कि फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजने लगता है। इसके अलावा अगर कोई आपका फोन चार्जिंग से हटाता भी है तो फोन में रिंग बजने लगेगा। आप अपने हिसाब से इस apps की सेटिंग कर सकते है जैसे आप चाहे।
Mobile Battery App Ke Best Features
![]() |
Best Battery App |
यह ऐप अलग-अलग फोन में अलग तरीके से काम करता है। इसके अलार्म को आप अपने तरीके से सेट कर सकते हैं। जितना आप ने अपने फोन को चर्ज करना है उतने % में आप सेट कर सकते है जैसे की आप को 80% अपने फोन को चर्ज करना है तो आप 80% पर सेट कर दे। और यदि आप को अपने फोन को फुल चार्ज करना है तो 100% पर कर दे मगर में आप को सलह दुंगा की आप कभी भी अपने फोन को 100% चर्ज ना करे 100% से थोडा कम यानि 95 % जितना भी आप ने चर्ज को सेट करा है उतना चर्ज होने पर अलार्म बजने लगता है। इसके अलावा जब कोई आपका फोन चार्ज होने से पहले चार्जिंग से हटाता है तो भी इसमें अलार्म बजने लगता है। ऐसा हमेशा होता है कि आप फोन चार्जिंग पर लगाने पर भूल जाते हैं ऐसे में यह आपके फोन को डैमेज भी कर सकता है इसलिए यह ऐप आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं फोन की बैटरी लो होने पर भी इसमें अलार्म बजेगा जिससे आपको पता चल जाएगा की फोन की बैटरी लो हो गई है। बैटरी लो भी आप सेट कर सकते है बैटरी लो कम से कम आप 10% पर ही सेट करे पुरी खली होने पर ही आप अपने फोन को चर्ज पर लगाये इससे आप के फोन की बैटरी की लाइफ बड जाएगी और आप का एंड्राइड फ़ोन भी सही से वर्क करेगा।
Reliance JIO LYF 4G Phone Discount Ki Jaankaari आप यहाँ क्लिक कर के देखे
यह APP अलग-अलग फोन में अलग- अलग तरीके से काम करता है। इसके अलार्म को आप अपने तरीके से सेट कर सकते हैं। जितना आप चाहते है इस app को आप यहाँ क्लिक कर के download कर सकते है
उम्मीद करता हु मेरा आज का यह Best Mobile Battery App Ki Jaankaari In Hindi आर्टिकल आप सभी को बहुत पसंद आया होगा। आज के लिए बस इतना ही आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही पोस्ट लाता रहूँगा। आप इसी तरह मेरे साथ जुड़े रहे. क्योकि मेरे लिए आप सभी लोगो का साथ बहुत जरुरी है. अगर आपको कोई परेशानी आये app download में तो आप मेरे मोबाइल Number 7017596641 पर कॉल करके मेरी Help ले सकते है. मुझे बहुत खुशी होगी आप की हेल्प कर के . पोस्ट अच्छी लगे आप को तो PLZ शेयर जरुर करे अपने मित्रो के साथ धन्यवाद
Bahut badiya jaankari hai sir ji
ReplyDelete