Why Salman Khan Is The Perfect Host For Bigg Boss
नमस्कार दोस्तो आज में आप के लिए कोई SOFTWARE या किसी फ़ोन के बारे में नहीं बात करूँगा बल्कि आज की पोस्ट Entertainment Salman khan से जुडी है . जो की Bigg Boss Show के Perfect Host है मगर वो ही क्यों है इस Show के Perfect Host और क्यों नहीं तो बिना देरी करे शुरू करते है आज की पोस्ट जिस टयटल है Why Salman Khan Is The Perfect Host For Bigg Boss
![]() |
Salman Khan Is The Perfect Host For Bigg Boss |
बिग बॉस इज बैक जेसे की आप सब लोग जानते ही है की बिग बॉस सीजन 11 का आगाज हो चुका है .बिग बॉस के घर में नए मेहमानों ने एंट्री मार ली है. लेकिन बिग बॉस के फैंस के लिए उनके चहेते होस्ट सलमान खान बेहद खास हैं. सलमान बिग बॉस को सीजन 6 से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान को बिग बॉस के बेस्ट होस्ट में से एक माना जाता है. बल्कि सलमान खान के अलावा अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, फराह खान. शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे स्टार्स होस्ट कर चुके हैं. दरअसल सलमान खान को लोग उनके होस्टिंग और उनके परफेक्ट लुक के लिए खूब पसंद करते हैं. सलमान खान बिग बॉस के हर सीजन में एक डिफ्रेंट लुक में दिखे हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए सलमान खान को सीजन 6 से लेकर सीजन 11 तक के परफेक्ट अलग - अलग अंदाज में.
बिग बॉस सीजन 6
बिग बॉस सीजन 6 से सलमान खान ने होस्ट करना शुरू किया था. ये सीजन अक्टूबर 2012 में शुरू हुआ था. इस सीजन उर्वशिया डोलकिया जीती थीं. पूरे सीजन सलमान ने कई तरह के स्टाइल और डिजाइनर्स के कपड़े पहने. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. सलमान खान को लोग उन के चुलबुले पन के करण भी बहुत चाहते है
![]() |
big boss season 6 |
बिग बॉस सीजन 7
सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 7 को भी होस्ट किया गया. ये सीजन सितंबर 2013 में शुरू हुआ. इस सीजन की विजेता थी गौहर खान. ये सीजन खूब एंटरटेनिंग रहा. इस सीजन सलमान खान का चार्म लुक तो शायद ही कोई अभी तक भूला हो. और ना शयद गोहर खान को . और ना ही उन की प्रेम कहनी को .
![]() |
big boss season 7 |
बिग बॉस सीजन 8
बिग बॉस सीजन 8 का आगाज सितंबर 2014 में हुआ. इस सीजन गौतम गुलाटी ने जीता था. गौतम ने ट्रोफी और 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीती थी. इस सीजन में सलमान ने थ्री पीस से लेकर कुर्ता तक वियर किया था. सलमान हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस शो में आते हैं. और वीकेंड का वार भी होता है इस दिन . यानि की किसी एक को बाहर का रास्ता दिखया जाता है .
![]() |
big boss season 8 |
बिग बॉस सीजन 9
इस सीजन को सलमान खान के द्वारा होस्ट किया गया. ये सीजन अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ. इस सीजन के विजेता प्रिंस नुरेला थे. इस सीजन सलमान खान का लुक कुछ इस तरह था. की आज भी कई बार हम उनको इस लुक में देखते है . इस सीजन में भी काफी ड्रम होवा था . ये सीजन भी काफी अपवाद में रहा .
![]() |
big boss season 9 |
बिग बॉस सीजन 10
![]() |
big boss season 10 |
ये सीजन अक्टूबर 2016 में शुरू हुआ था. इस सीजन नोएडा के रहने वाले मनवीर गुजर ने इस शो को जीता था. इस सीजन सलमान खान के फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था. मनवीर गुजर को लोगो ने इस लिए भी पसंद किया था क्यों की उन का दिल बहुत साफ़ था और वो जो भी बोलते थे सब के सामने खुल करबोलते थे उन के बात करने का तरीका इस सीजन में लोगो को बहुत पसंद आया था .
Big Boss Season 11
![]() |
big boss season 11 |
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. हर साल की तरफ इस सीजन में भी एक से बढ़कर एक मॉडल्स बिग बॉस के घर के अंदर अपने फैशन और हुस्न का जलवा दिखती नजर आएंगी. जो इस बार घर के अंदर जायेंगे उन के नाम है ये
- Jyoti Kumari
- Sshivani Durga
- Sapna Choudhary
- Zubair Khan
- Niti Taylor
- Abrar Zahoor
- Priyanka Sharma
- Vikas Gupta
- Benafshaa Soonawala
- Hina Khan
Celebrity Names (Expected Names)
- Nia Sharma
- Dhinchak Pooja
- Achint Kaur
- Devoleena Bhattacharjee
- Rahul Raj Singh
- Ayaz Khan
- Riya Sen
- Nandish Sandhu
- Zoya Afroz
- Navneet Kaur Dhillon
- Mohit Malhotra
- Mishti Chakravarty
- Abhishek Malik
- Falak Naaz
- Poulomi Das
आप सब मुझे YOUTUBE में भी फोलो कर सकते है यहाँ क्लिक कर के
उम्मीद करता हु मेरा आज का यह आर्टिकल Why Salman Khan Is The Perfect Host For Bigg Boss आप सभी को बहुत पसंद आया होगा। आज के लिए बस इतना ही आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही पोस्ट लाता रहूँगा। आप इसी तरह मेरे साथ जुड़े रहे. क्योकि मेरे लिए आप सभी लोगो का साथ बहुत जरुरी है.
पोस्ट अच्छी लगे आप को तो PLZ शेयर जरुर करे अपने मित्रो के साथ धन्यवाद
Bigg Boss Vote
ReplyDeleteBigg Boss Telugu
bigg boss telugu vote